87 Results
न मुझे नाम चाहिए न शौहरत चाहिए
खुशी से जीने की बस मोहलत चाहिए
#खुदा कसम मुझे #दौलत की चाहत नहीं
View Full
कटती है पतंग तो, उसकी कोई डगर नहीं होती
कहाँ पे जा अटकेगी, किसी को खबर नहीं होती
View Full
#दिन हो या #रात, हम बस #सफ़र करते है,
#गर्मी हो या #बरसात, हम बस #सफ़र करते है...
नही #जानते कौन #पास है #कौन नही,
View Full
लोग अपनी बीबिओं का हर नाज़ उठाते हैं
उनकी हर ख्वाहिश को दिल से निभाते हैं
पर जब उसकी कोख में बेटी आती है,
View Full
जीने से तो यहाँ बेहतर है कि, बस मर जाएँ
मिलते हैं ग़मों से बुझे चहरे, हम जिधर जाएँ
View Full
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
ग़म को #दिल से आज़ाद करना
बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि
View Full
बह रहा हर किसी के लिए वो दरिया हूँ मैं
कभी ख़ुशी का कभी #गम का नज़रिया हूँ मैं
View Full
मुझ में खुशबू बस उसकी है
जैसे की ये #जिंदगी उसकी है
वो कहीं आस-पास है मौजूद
हु-ब-हू हंसी उसकी है
View Full
ऐ #खुदा तूने एक पल
खुशी का दिया तो होता,
कभी मेरे #सपनो को सच होने दिया तो होता...
View Full
कभी रिश्ते बनाने में उम्र गुज़र जाती है
कभी रिश्ते निभाने में उम्र गुज़र जाती है
View Full