87 Results
छोटी सी एक भूल, ज़िंदगी के हालात बदल देती है
प्यारी सी मुस्कान, ग़मों को
खुशी में बदल देती है
View Full
तेरे जाने से जैसे हर
खुशी चली जाती है
तू न हो तो चांद से रोशनी चली जाती है
View Full
उनकी नज़रों में मिट्टी के घर नहीं आते
रहने वालों के उन्हें हाल नज़र नहीं आते
View Full
दो पल की #
खुशी है.. फिर वीरानी रात है...
#जिन्दगी का बदलता.. यूँ नया अन्दाज है...
View Full
वक़्त कब आयेगा ज़िंदगी के लिये
जब ग़म न होंगे कुछ घड़ी के लिये
कोंन है तेरा इस दुनिया में अय दिल
View Full
कौन कहता है कि हम अब बदल गये हैं
हम तो हवाओं के रुख के साथ ढल गये हैं
पहले हर चीज़ लगती थी अपनी सी यारो
View Full
कुछ लोगों को उदास रहने की आदत है
खुशी में भी गम तलाशने की आदत है
घिरे रहते हैं गुज़री ज़िंदगी की याद में
View Full
तमन्ना है मेरी कि, उनका गुनहगार बन जाऊं
उनके #गुलशन का, गुल न सही खार बन जाऊं
View Full
दीवाने हैं तेरे हर इनायत हर
खुशी आपकी हो,
महक उठे वो #महफ़िल जिसमे हँसी आपकी हो,
कोई भी लम्हा आप उदास ना हो,
View Full
अपनों की इज़्ज़त, कभी उछाली नहीं जाती
बुज़ुर्गों की कोई दुआ, कभी खाली नहीं जाती
View Full