71 Results
या ख़ुदा, मेरे घर में भले ही अँधेरा रहे
पर उनके घर में #चांदनी का बसेरा रहे
आ जाये हमें #मौत भी तो कोई गम नहीं,
View Full
हर ग़म से गुज़रा हूँ, अब
खुशियों का इंतज़ार नहीं
अब तक ज़िंदा हूँ मगर, अब जीने की दरकार नहीं
View Full
चोट लगती है हमको मगर रोती है मां
हर मुसीबत में #दिल के क़रीब होती है मां...
View Full
बस आँखों को इंतज़ार थमा कर चला गया कोई
वादा निभाने का वादा थमा कर चला गया कोई
View Full
कभी
खुशियों के कारवां, तो कभी #गम के मेले
कभी आशा की रौशनी, कभी निराशा के अँधेरे
View Full
अपने वज़ूद को ही, अंधेरों में छुपा लिया हमने
कमज़ोर दिल को, इक पत्थर बना लिया हमने
View Full
जब गर्दिश के भंवर में फंस जाओ,
तो धैर्य का दामन मत छोड़ो
जब #
खुशियों का सहारा मिल जाये,
View Full
तुम मुझे
खुशियों के वो पल दोबारा दे दो
मेरी डूबती नैया को ज़रा सा सहारा दे दो
View Full
वक़्त गर साथ है, तो जमाना भी साथ देता है
खुशियों में, अपना क्या पराया भी हाथ देता है
View Full
छोटी सी जिंदगी, हर पल मुस्करा के बिताईये
हर लम्हा अनमोल है, उसको यूं ही न गँवाईये
View Full