306 Results
ढूंढते हैं जिसे हसरतों से, वो प्यार नहीं मिलता,
खार मिलते हैं मगर, गुले गुलज़ार नहीं मिलता
View Full
कुछ लोगों को, बस कमियां गिनने की आदत होती है,
दूसरों के घर में, झाँक कर निकलने की आदत होती है !
View Full
मोहब्बत को जब लोग
खुदा मानते हैं,
तो #प्यार करने वालो को क्यों बुरा मानते है ?
View Full
ये ज़िन्दगी, बस रूठों को मनाते गुज़र गयी,
रोते रहे
खुद, पर औरों को हंसाते गुज़र गयी !
View Full
मेरी वाली #iPhone 7 की डिमांड नही करती,
क्योकि उसे पता है जो बंदा
खुद
2 साल से टूटी स्क्रीन का लुमिया
View Full
किसी के वर्षों से टिके रिश्तों को, अहम् खा गया,
तो किसी को अपनी सौहरत का, टशन खा गया !
View Full
ये तो अच्छा हुआ कि
1947 में #WhatsApp और #Facebook नहीं था,
वरना आज़ादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,
View Full
कभी तो बहार आएगी, कभी नूरे चमन बदलेगा ,
ख़ुदा पे है यकीं इतना कि, कभी तो करम बदलेगा !
View Full
न तो ग़मों का गम है, न ख़ुशी की ख़ुशी हमको !
भट्टी में पका चुकी है खूब, ये ज़िन्दगी हमको !
View Full
हसीन राहों को देखा तो, बस चलता चला गया,
न कुछ सोचा न समझा, बस बढ़ता चला गया !
View Full