496 Results
ग़मों का आलम, बदलते भी देर नहीं लगती,
खुशियों के रंग, बिगड़ते भी देर नहीं लगती !
View Full
गर चाहिए मोहब्बत, तो काबिल बनिए,
तपती धूप नहीं, खुशनुमा बादल बनिए !
बन के बारूद
क्या मिलेगा तुम्हें दोस्त,
View Full
कभी न कभी तो, ये वक़्त भी आना ही था,
जो आया था उसे तो, एक दिन जाना ही था !
क्यों लगा बैठे थे तुम एक मुसाफिर से दिल,
View Full
पप्पू की #शादी हो गई
और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया
एक बार #पप्पू ने अपनी पत्नी से पूछा :-
View Full
नौकरानी से बर्तन टूट गया .!!
मालकिन की आवाज आई :-
"हरामजादी ये
क्या किया तूने ?
.
View Full
सब कुछ लुटा कर, कुछ मिला तो
क्या मिला,
अरे इज़्ज़त गवां कर, कुछ मिला तो
क्या मिला !
View Full
न करता कोई याद, तो ख़ुद ही याद कर लो ,
टूटे हुए रिश्तों को, फिर से आबाद कर लो !
View Full
एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया...!!!
डॉक्टर:- आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की:-
क्या ये सही नहीं होंगे
View Full
आये थे ऐसे कि, दिल में समा कर चले गए,
सो रहे थे चैन से, कि वो जगा कर चले गए !
न ठहरे वो इक पल भी मेरे गरीबखाने पर,
View Full
हम तो क़तरों से खुश हैं, समंदर ले के
क्या करेंगे,
जब भटकना है नसीब में, तो ठाँव ले के
क्या करेंगे !
View Full