496 Results
न चाहो इतना भी, मोहब्बतों से डरते हैं हम
ठीक हैं ज़माने से दूर,अदावतों से डरते हैं हम
View Full
एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था
दूसरा पागल - ये
क्या है ?
पहला - ये Love Letter है
दूसरा - मगर ये तो खाली है
View Full
इक वक़्त बीता, सब अच्छा हुआ करता था,
दिल तो #बच्चा था, मगर #सच्चा हुआ करता था...
हर पल खुशी के नाम था यारों,
View Full
बिना रंजोगम के, ज़िन्दगी का मज़ा
क्या होता
अगर न होती हार, तो जीत का मज़ा
क्या होता
View Full
आफतों ने ज़िन्दगी को, इस कदर तोड़ दिया
कि ज़माने ने चाहा जिधर, उसे उधर मोड़ दिया
View Full
तुम्हे ना कभी भूल पाएंगे
मरके तो
क्या अगले जनम
में भी तुम्हे ना भूल पाएंगे
बस एक तुम्हे पाने के लिए
View Full
हमने तो हर वक़्त, तेरी हर बात मानी थी
तुमने दिन को रात कहा, तो रात मानी थी !
View Full
यारो कैसा ये इत्तेफ़ाक़ है, ये कैसा नसीब है,
होता है वही दूर, जो होता दिल के करीब है !
View Full
तैरना है तो समुन्दर में तैरो,,
नदी--नालों में
क्या रखा है,
#प्यार करना है तो वतन से करो ,,
View Full
हम तो तेरे दिल में फूल खिलाने चले आये
तेरे ग़मों को अपने दिल में बसाने चले आये
View Full