378 Results
जो पूँछा हाल उनका, तो मूंह छुपा कर रो दिये
डबडबाई आँखों में, दर्दे दिल छुपा कर रो दिये
View Full
जग में ऐसे लोग भी हैं, दिल में उजियारा कर जाते हैं
कुछ अपनी दी चोटों से, मन में अंधियारा भर जाते हैं
View Full
अब ज़िंदगी बनाने का समय आ गया है
अब अरमां सजाने का समय आ गया है
ये ख़बर है कि आने वाले हैं वो शहर में
View Full
वो आये मेरे घर, जैसे रवानी आ गयी
मायूस #दिल में, फिर से जवानी आ गयी
अफसोस बिना मिले ही चले गये वो,
View Full
अपनी तक़दीर में तो
कुछ
ऐसा ही सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए
अपना बनाया,
View Full
वक़्त कब आयेगा ज़िंदगी के लिये
जब ग़म न होंगे
कुछ घड़ी के लिये
कोंन है तेरा इस दुनिया में अय दिल
View Full
कुछ लोगों को उदास रहने की आदत है
खुशी में भी गम तलाशने की आदत है
घिरे रहते हैं गुज़री ज़िंदगी की याद में
View Full
लौट जाओ अपनी दुनिया में, जहाँ सब
कुछ तुम्हारा है
जो दिख रहा है तुझको आगे, एक छलावा है शरारा है
View Full
मैं क्यूँ
कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ...
कि वो बेवफा थी...
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा,
जितनी उसकी औकात थी...!!!
View Full
अजीब था उनका #अलविदा कहना,,,
सुना
कुछ नहीं और कहा भी
कुछ नहीं,
कुछ यूँ बर्बाद हुए उनकी #मोहब्बत में !
View Full