20 Results
फिर न सिमटेगी ज़िंदगी गर बिखर जायेगी
ये कोई रात नहीं जैसे भी हो गुज़र जायेगी
View Full
वो आये मेरे घर, जैसे रवानी आ गयी
मायूस #दिल में, फिर से जवानी आ गयी
अफसोस बिना मिले ही चले गये वो,
View Full
पुरानी #यादों को, सजाने में क्या रखा है
सूखे ज़ख्मों को, सहलाने में क्या रखा है
View Full
कोई रो रहा है यहाँ, तो कोई हंस रहा है
कोई किसी पर, विषैले तंज़ कस रहा है
कोई बुन रहा है बैठ कर फरेबों के जाल,
View Full
पा जाते सब कुछ यूं ही अगर,
तो मेहनत की अहमियत क्या होती
ना देता ख़ुदा गर भूख हमें,
View Full
Boy: मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो..या हो परीयों की रानी
या हो मेरी #प्रेम
कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो... :) ;)
View Full
मेरी ज़िन्दगी की, बस इतनी सी
कहानी है !
बस चेहरे पर बेबसी, और आँखों में पानी है !
View Full
ख़ुशी न दे सको,तो रुलाओ मत यारो,
गुनाहों को अपने, छुपाओ मत यारो !
ये जो दुनिया है सब जानती है दोस्त,
View Full
अच्छा हुआ कि ख़त्म हुई, अपनी
कहानी प्यार की ,
हम छोड़ आये उनके लिए, सारी रवानी बहार की !
View Full
मैं फूलों की दास्ताँ, काँटों की जुबानी लिखता हूँ
ख़िज़ाँ की जुबाँ से, गुलशन की
कहानी लिखता हूँ
View Full