47 Results
कैसा होता अगर कभी रात न होती;
फिर सपनों में
उनसे मुलाकात न होती;
वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में;
View Full
वो सामने थी और हम पलके उठा ना सके
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके
ना देख ले वो अपनी #तस्वीर हमारी आँखों में
View Full
बूढ़े दरख्तों को भी हमेशा बगिया में लगाये रखिये
अपने बुजुर्गों को भी प्यार से घर में बसाये रखिये
View Full
मेरे अरमानों की, होली जला कर चले गये
मेरी वफा को वो, ठोकर लगा कर चले गये
मैने हज़ार मिन्नतें कीं
उनसे,
View Full
जो मुकद्दर में था उसी से गुज़ारा कर लिया
अंगूर खट्टे समझ कर
उनसे किनारा कर लिया
सपनो के पीछे खूब भागे मगर,
View Full
वो समझते हैं कि मैं
उनसे प्यार नहीं करता
औरों की तरह मैं उनकी मनुहार नहीं करता
View Full
पलकों के पीछे आँसुओं को छुपाना होता है
ज़बरदस्ती चेहरे पर हंसी को लाना होता है
View Full
उनको शिकायत है कि
मैं उनकी ख़ुशी में खुश नही होता
पर..
मैं दगा कैसे दूँ दुखों को
View Full
हमने तो मांगा था ज़रा सा सुकून
उनसे,
उल्टा वो एक नया ज़ख्म देकर चले गये
कल आबाद थे तो आँखों के नूर थे हम,
View Full
अब कुछ कहने कुछ सुनने से डरता हूँ मैं
उनकी महफिल में भी जाने से डरता हूँ मैं
View Full