332 Results
उनके नख़रे उठा पाना, गर मेरे बस में होता
मैं तो उन्हीं का हो जाता, गर मेरे बस में होता
View Full
कहने को ज़िंदा हूँ, पर अपनों से दूर हूँ मैं
अपने हालात से, न जाने क्यों मजबूर हूँ मैं
View Full
दीवाने मोहब्बत में, कभी दिखावा नहीं करते
वो कभी अपनी मोहब्बत, बदनाम नहीं करते
View Full
उम्र भर संभाली जो मोहब्बत की तानें,
कब टूट जाएं ये किसको पता है
मोहब्बत की राहों में वफ़ाओं के साये,
View Full
दुनिया के मेले में खो गये सारे रिश्ते,
आज उनको संजोने को जी चाहता है
जो बेरुखी से तोड़े थे अपनों के दिल,
View Full
वक़्त गुज़र कर यूं चला गया,
हम बचपन के हल्ले भूल गये
जहाँ दौड़ दौड़ कर वचपन बीता,
View Full
प्यार की बातें, दिल से लगाना छोड़ दिया हमने
बहुत रो लिये, अब आंसू बहाना छोड़ दिया हमने
View Full
कोई किसी के मन की पीड़ नहीं देखता
कोई किसी की फूटी तकदीर नहीं देखता
औरों में कमियां ढूढ़ता है हर कोई मगर,
View Full
मेरी तक़दीर जाने कहाँ सो गयी है
अधरों की मुस्कान कहाँ खो गयी है
जीने की चाहत गयी है ठहर सी
View Full
प्यार की दास्तां, किसी से भला क्या कहिये
खुदगर्ज़ दुनिया से,
अपने अज़ाब क्या कहिये
View Full