332 Results
झूठा अपनापन जताने तो सभी लोग चले आते हैं
वो भी क्या
अपने जो हर वक़्त सताने चले आते हैं
View Full
अब लोग किसी के ग़म को, सहलाने नहीं आते
और तो और अब वे दिखावा भी, करने नहीं आते
View Full
उतना ही दूर होना उससे, कि अहमियत का अहसास हो जाये
पर इतना भी दूर मत होना, कि तुम्हारा विश्वास खो जाये
View Full
रूठी सी #ज़िन्दगी को मनाना तो आता है
लोगों को हँसाना तो आता है
क्या हुआ जो न बस सके किसी के दिल में
View Full
औरों को दर्द मत दे ऐ खुदा हम तो यही अर्ज़ किया करते हैं
न किसी से वफा और ना ही रहम की उम्मीद किया करते हैं
View Full
कुछ #आँसू होते हैं जो बहते नहीं
लोग
अपने #प्यार के बिना रहते नहीं
हम जानते हैं आपको भी आती है हमारी #याद
View Full
एक चिड़िया
अपने बच्चों पर कितना प्यार लुटाती है
हर मौसम में वो दाना चुंग कर कितना कष्ट उठाती है
View Full
बूढ़े दरख्तों को भी हमेशा बगिया में लगाये रखिये
अपने बुजुर्गों को भी प्यार से घर में बसाये रखिये
View Full
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि
मैं तक़दीर का लिखा देखूं
बस
अपने दोस्तों की मुस्कराहट देख कर
View Full
सिर्फ सोचते रहने से, किसी के काम नहीं हुआ करते
कसाई के कोसने भर से,जानवर खत्म नहीं हुआ करते
View Full