332 Results
कभी नफरतों में तुम, प्यार ढूंढो तो बात बने ,
कभी खामोशियों का, राज़ ढूंढो तो बात बने !
View Full
मेहरवानी अय वक़्त, तूने रहना सिखा दिया ,
दुनिया के सारे ग़म, तूने सहना सिखा दिया !
View Full
न करते यक़ीं सब पर, तो फ़साने कुछ और होते ,
न चुभते तीर अपनों के, तो फ़साने कुछ और होते !
View Full
बेचैन हो कर, यूं ही, करवटें न बदलते रहिये ,
निराश हो कर, तुम यूं ही हाथ न मलते रहिये !
View Full
कहने को
अपने हैं, मगर दिल से दूर हैं वो ,
जाने कोंन से हालात हैं, क्यों मज़बूर हैं वो !
View Full
आया बुरा वक़्त, तो अपनों ने साथ छोड़ा,
आयी जब रात, तो ख्वाबों ने साथ छोड़ा !
वादा किया था ताउम्र साथ देने का उसने,
View Full
एक खरगोश 🐇
अपने जीवनकाल में दौड़ता है,
उछलता कूदता है, मस्ती करता है
और फिर भी 15 साल तक ही जीवित रहता है।
.
View Full
एक लड़का एक नाई की दुकान में गया
और नाई ने
अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
View Full
जर्जर है बुनियाद, तो रंग कराने से क्या होगा,
बेज़ार है गर दिल, तो मुस्कराने से क्या होगा !
View Full
टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस #मुहावरे का क्या मतलब है…???
पप्पू: – ख़ुशी घर वालों से छिपकर,
View Full