332 Results

Nafraton Mein Pyaar Dhoondho

कभी नफरतों में तुम, प्यार ढूंढो तो बात बने ,
कभी खामोशियों का, राज़ ढूंढो तो बात बने !
View Full

Waqt Ne Sikha Diya

मेहरवानी अय वक़्त, तूने रहना सिखा दिया ,
दुनिया के सारे ग़म, तूने सहना सिखा दिया !
View Full

Fasane kuchh aur hote

न करते यक़ीं सब पर, तो फ़साने कुछ और होते ,
न चुभते तीर अपनों के, तो फ़साने कुछ और होते !
View Full

Ek Musafir Ho Tum

बेचैन हो कर, यूं ही, करवटें न बदलते रहिये ,
निराश हो कर, तुम यूं ही हाथ न मलते रहिये !
View Full

Mazboor Hain Wo

कहने को अपने हैं, मगर दिल से दूर हैं वो ,
जाने कोंन से हालात हैं, क्यों मज़बूर हैं वो !
View Full

Apno ne sath chhoda

आया बुरा वक़्त, तो अपनों ने साथ छोड़ा,
आयी जब रात, तो ख्वाबों ने साथ छोड़ा !
वादा किया था ताउम्र साथ देने का उसने,
View Full

Rabbit Versus Tortoise

एक खरगोश 🐇 अपने जीवनकाल में दौड़ता है,
उछलता कूदता है, मस्ती करता है
और फिर भी 15 साल तक ही जीवित रहता है।
.
View Full

Sabse Moorakh Bachha

एक लड़का एक नाई की दुकान में गया
और नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
View Full

Naseeb Mein Jo Likha

जर्जर है बुनियाद, तो रंग कराने से क्या होगा,
बेज़ार है गर दिल, तो मुस्कराने से क्या होगा !
View Full

Khushi Ka Thikana

टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस #मुहावरे का क्या मतलब है…???
पप्पू: – ख़ुशी घर वालों से छिपकर,
View Full

Notice: ob_end_clean(): Failed to delete buffer. No buffer to delete in /home/desi22/desistatus/hashtag.php on line 229