215 Results

Chahat Ko Na Pa Sake

यारो चाहत थी जिसकी, न पा सके हम
खोल के #दिल अपना, न दिखा सके हम

खूब देखी क़रीब से ये मतलबी दुनिया,
View Full

Kisi Ke Dukh Mein

अब किसी के दुःख में, भला कोंन मरा करता है,
अब किसी के हक़ में, भला कोंन दुआ करता है !
View Full

Achhe Din Bhi Aayenge

आते हैं आज मंहगे, कल सस्ते भी आएंगे
कभी चल कर तेरे क़रीब, रस्ते भी आएंगे
न हो ग़मज़दा इन पतझड़ों से अय बागवाँ,
View Full

Ki Baat Ki Saza Di

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे;
किस बात की सजा दी तुमने हमको बेवफा,
View Full

Naam badnam ho gaya

अपना तो नाम मुफ़्त में,बदनाम हो गया !
बे-सबब ही हसीनों का, अहसान हो गया !

उनकी ज़फाओं से दिल टूट तो टूटा यारो,
View Full

Badi Ajeeb Hai Zindagi

यूं ही कभी तालियां, तो कभी गालियां मिलती रहेंगी
कहीं पर ग़म, तो कहीं पर शहनाइयां मिलती रहेंगी
View Full

Paani Jeevan Dekar

पानी अपना पूरा जीवन देकर
पेड़ को बड़ा करता है,
इसलिए शायद पानी
लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता !!!
View Full

To jeena aa gya

जब तुम समझने लगो दर्द औरों का,
तो समझ लेना कि जीना आ गया !
जब तुम भुलाने लगो अपना दर्दे दिल,
View Full

Har dhaam nazar aata hai

न रहीम नज़र आता है, न राम नज़र आता है ,
उसे तो वास्ते पेट के, बस काम नज़र आता है !
View Full

aadmi imaan badal leta hai

कभी नाम बदल लेता है, कभी काम बदल लेता है
सब कुछ पाने की ललक में, वो ईमान बदल लेता है
View Full

Notice: ob_end_clean(): Failed to delete buffer. No buffer to delete in /home/desi22/desistatus/hashtag.php on line 229