215 Results
जो न मिल सके, उसे पाने की कोशिश न कीजिये,
अंजान को,
अपना बनाने की कोशिश न कीजिये !
View Full
चोर (बन्दूक तानते हुए): ज़िन्दगी चाहते हो
तो
अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।
आदमी: यह लो।
View Full
रंगा है उनका खंज़र भी, मेरे ही खून से !
कर गए वो क़त्ल मेरा, बड़े ही सुकून से !
नहीं था पता कि क़ातिलों की गली है ये,
View Full
ढूंढते हैं जिसे हसरतों से, वो प्यार नहीं मिलता,
खार मिलते हैं मगर, गुले गुलज़ार नहीं मिलता
View Full
पूछूँगा विधाता से मैं, कि ये कैसा मुकद्दर बना दिया,
न बचा था ठौर कोई, जो आँखों को समंदर बना दिया !
View Full
मैं किसी के दर पर, सर झुकाने नहीं जाता !
मैं महफिलों में,
अपना दर्द सुनाने नहीं जाता !
View Full
दुनिया के दिए ज़ख्मों के, निशान अभी बाकी हैं,
हम जी रहे हैं इसलिए कि, अरमान अभी बाकी हैं !
View Full
यहां किसी को, किसी में भी दिलचस्पी नहीं,
लोगों के मुखड़ों पर, वो बात वो मस्ती नहीं !
View Full
खूबियाँ और खामियाँ, इंसान की फितरत है,
कामयाबी पाने की हर #दिल में हसरत है ,
View Full
दिल की हरकतें, जुबां पे आने लगी हैं धीरे धीरे,
अब अंदर से हसरतें, मुस्कराने लगी हैं धीरे धीरे !
View Full