215 Results
डाल से टूट कर भी फूल खुशबू छोड़ जाता है
मिटटी में मिलने तक मुस्कान छोड़ जाता है
View Full
दुनिया वही है, मगर कारनामे बदल गए हैं,
अब वक़्त के हिसाब से, #याराने बदल गए हैं !
View Full
दिल के जज़्बात मैं, ज़माने को जता देता हूँ,
दिल की हर एक बात, यारों को बता देता हूँ !
View Full
हर दीवाने को, यूं ही बे-वफ़ा मत कहिए,
मोहब्बत तो खुदा है, इसे सज़ा मत कहिए !
मज़बूरियां भी तो हो सकती हैं किसी की,
View Full
हम तो उस आदमी को, यूं ही इंसान समझ बैठे,
उसकी मोहब्बत को ही,
अपना ईमान समझ बैठे !
View Full
हैं करम उनके दोषी मगर, तक़दीर को दोष देते हैं
वो बोते हैं खुद बबूल मगर, जमीन को दोष देते हैं
View Full
उनका ख़याल दिल से, हम मिटा न पाए,
बहुत चाहा भूलना मगर, हम भुला न पाए !
उनकी जफ़ाओं का है याद हमें हर लम्हां,
View Full
दुनिया में किसी का कोई, ग़म बंटाने नहीं आता,
कोई लफ़्ज़ों का मरहम भी, अब लगाने नहीं आता !
View Full
बड़ी ही शिद्दत से रिश्ता, उनसे निभाया हमने,
उनके हर दर्द को, अपने #दिल से लगाया हमने !
View Full
मज़ाक लगता है लोगों को, अब तो मेरा रोना भी,
सबसे बड़ी खता है मेरी, मेरा बदनसीब होना भी !
View Full