215 Results
दूसरों का #वक्त बर्बाद करके,
ये #जमाना
अपना वक्त काटता है
मगर इन खुदगर्ज़ लोगों में कोई ऐसा भी है
View Full
She - Sorry मैं तुम्हे
अपना #दिल नही दे सकती
कुछ और मांग लो
.
.
Me - ठीक है तो अपनी एक किडनी दे दे .
View Full
अपना काम किसी और पर छोड़ा नहीं जाता
प्यार भरे रिश्तों को बेवजह तोड़ा नहीं जाता
View Full
बच के रहिये उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
View Full
देख लिया गैरों को, हमने
अपना बना के
लूट लिया हम को, हसीन सपना दिखा के
किस कदर रोता है दिल उनकी बेरुखी पे,
View Full
मुझ में खुशबू बस उसकी है
जैसे की ये #जिंदगी उसकी है
वो कहीं आस-पास है मौजूद
हु-ब-हू हंसी उसकी है
View Full
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने #रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
View Full
जो डर के भागता है ज़िंदगी से, उसे हम क्या कहें
खुद लटक जाता है जो फंदे पे, उसे हम क्या कहें
View Full
गुलाब दिवस तू, रोज़ रोज़ क्यों नहीं आता
तू दुनिया को खुश रहना, क्यों नहीं सिखाता
View Full
वक़्त गर साथ है, तो जमाना भी साथ देता है
खुशियों में,
अपना क्या पराया भी हाथ देता है
View Full