Bank Mein Khaata Hai?
लोन चाहिए जी 🙄
बैंक अधिकारी :- बैंक में खाता है ?
नहीं जी ! अभी तो घर 🏠 पर ही खाते हैं
लोन देंगे तो बैंक में भी खा लिया करेंगे 😂
लोन चाहिए जी 🙄
बैंक अधिकारी :- बैंक में खाता है ?
नहीं जी ! अभी तो घर 🏠 पर ही खाते हैं
लोन देंगे तो बैंक में भी खा लिया करेंगे 😂
आदमी फोन पर: सर बहुत बारिश हो रही है;
क्या आज़ ऑफिस आना है ?
बॉस: खुद ही फैंसला कर लो,
तुमको किससे बेज़्ज़ती करवानी है दिन भर?
मेरे से या पत्नी से?
आदमी: ठीक है सर, आ रहा हूँ! 😂😂😂
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह
मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है #शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।
मरीज: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाए तब मैं
चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा 😂 !!!
एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था,
अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गई!
मुर्गा: लगता है 🤔 देसी मुर्गी थी ,
जान दे दी मगर इज़्ज़त बचा ली !!!
भगवान ने एक बूढ़े से पूछा:
अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
तुम्हारी भक्ति की वजह से
दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।
या तो *याददाश्त* खो जाएगी
या *हाथ पैर काँपेंगे।*
बूढ़े ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर मित्र से पूछा:-
मित्र* ने कहा कि *हाथ पाँव काँपने* की बीमारी माँगना
क्योंकि
गिलास में से एकाध *पेग* छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर
बोतल रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी। 😝😂