Page - 2

Roti Versus Burger

पति: आज रोटी कुछ मोटी नहीं बनी है? 🤔
भड़की हुई पत्नी: 😬
बर्गर के लिए इतना बड़ा मुँह खोल लोगे
लेकिन घर पर रोटी पतली चाहिए 😀😂

Santa Ki Tapasya

संता ने बहुत कठोर तपस्या की 🙏
प्रसन्न होकर भगवान: माँगो वत्स... क्या वर चाहिये?

संता: सिस्टम से चलिये प्रभु, 🙄
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं! उनका क्या हुआ? 😂

Men and Women Thinking

कभी सोचा है कि M सीधा और W उल्टा क्यों लिखते हैं? 🤔
क्योंकि #Men सीधा और #Women उल्टा सोचती हैं!
इसका जीता जागता वाक्या कल मेरे साथ हुआ!
कल मैं #लिफ्ट से ऊपर जा रहा था,
इतने में एक लेडी छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई!
मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए पूछा: "दूसरा या तीसरा? 🙄"
लेडी मुँह फुलाते हुए गुस्से से बोली:- 
"बुआ हूँ मैं इसकी!" 😂

Fauji Ki Dawat

एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई
तो उसने अपने बटालियन के सभी जवानों को
शादी की दावत पर बुलाया।

खाना टेबल पर लगाकर
सब जवानों को फौजी अँदाज मे कहा,
“मेरे शेरो इस खाने को दुशमन समझकर
इसके उपर टूट पड़ो।”

थोड़ी देर में फौजी अफसर क्या देखता है कि
एक जाट एक हाथ से लड्डू – जलेबी खा रहा है
और एक हाथ से लड्डू – जलेबी जेब मे ठूस रहा है।

अफसर: जवान यह क्या हो रहा है?
जाट: साहब जितने मारने थे उतने मार दिये
बाकियों को बंदी बना रहा हूँ 😂😂😂

Swarg Mein Milenge

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली:
मैं जा रही हूँ!
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे 🤗
उसी दिन से पति, दारू पीने लगा, जुआ खेलने लगा!
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये,
स्वर्ग नहीं जाना है... मतलब नहीं जाना 😬 !!!