Page - 14

Uski Shadi Ho Gayi

दोस्त: क्यों भाई आजकल कोई कविता
नहीं लिख रहे हो? क्या हुआ है 🤔 ?

कवि: नहीं भाई, जिस लड़की के लिये लिखता था
उसकी शादी हो गयी है 💔 !
दोस्त: फिर तो विरह रस में
कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई 😏 !

कवि: तू समझ नहीं रहा भाई !
उसकी शादी मुझसे ही हुई है 😂

Sabzi Ka Taste

आज मैं सब्जी खरीदने सब्जी वाले के पास गया

मैंने उससे फूल गोभी ली और पूछा-
भैया आजकल सब्जी में वो स्वाद ही नहीं रहता 😬,
आप खराब सब्जी ला रहे हो ?  😒

सब्जी वाला - क्या करूं साहब,
जब से #मोदी जी ने खेतों में
शौच पे रोक लगाई है
तब से सब्जियों में टेस्ट ही नहीं आ रहा है 😜😂

BMW Nahi Aayi

पहली महिला: कल तुम किट्टी पार्टी में
क्यों नहीं आई?
दूसरी महिला: यार कल मेरी
#BMW 🚘 नहीं आई थी इसलिए 😬

पहली महिला: BMW ?
दूसरी महिला: बर्तन मांजने वाली 😜 😂

Ishq Band Kar Do

Ishq Band Kar Do hindi jokes status

एक सज्जन परेशान थे,
दोस्त ने पूछा, “क्या हुआ?”
.
बोले, “लैटर बॉक्स में धमकी मिली है कि
‘मेरी बीबी से इश्क़ बंद कर दो
नहीं तो जान से मार दूँगा!’
.
दोस्त -“ठीक तो है, बंद कर दो!”
.
सज्जन – “लेटर गुमनाम है,
समझ नहीं पा रहा हूँ,
किसकी बीबी से
इश्क बंद करना है 😝😜

Parinda Udd Nahi Sakta

टीचर : तुम परिंदो के बारे में
सब जानते हो ??
संजू : हाँ

टीचर : अच्छा ये बताओ
कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆