Page - 2

Corona divide us in two

#कोरोना में हम सभी लोग,
दो भागों में बँट गए है 🙄 🤔
एक वो जो बहुत अधिक सावधानी रख रहे हैं
और दूसरे वो जो बिंदास घूम रहे हैं!
और मजे की बात यह है कि...
.
.
.
.
.
दोनों ही एक दूसरे को बेवकूफ समझ रहे हैं 😂

Halke Aur Bhari Bhojan

#लॉकडाउन के दौरान
रसोई में काम किया तो पता चला कि...
ये पकौड़े, ब्रेड पकौड़े, कचौरी, पूरी, समोसे
एकदम "हल्के" भोजन हैं।
कढ़ाई में डालते ही ऊपर तैरने लगते हैं!
🤔
इतने सालों से ये डॉक्टर हमें बेवकूफ बनाते रहे
कि तली हुई चीजें मत खाओ, भारी होती हैं! 😂😂😂

Delhi Walo Ki Immunity

एक रिपोर्ट के अनुसार #दिल्ली की लगभग 25% जनसंख्या,
कोरोना संक्रमित होने के बाद
बिना किसी दवा के ठीक भी हो गयी है।
कारण ये है कि इनका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत है।
मतलब कि जो लोग दिल्ली का जानलेवा प्रदूषण को झेल गए,
#कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता 😂

Jo Zindagi se jana chahe

जो तुम्हारी #ज़िदंगी से जाना चाहती है
उसे जाने दें, बिल्कुल ना रोकें
और हो सके तो 🤔
पीछे से एक लात भी मार दें 😀
और #स्वैग बरकरार रखें 👍

Arbi Cheeni Aur Angreji

हमारे देश में 🤔
अरबी बोली नही जाती 'खाई' जाती है
चीनी बोली नही जाती 'खाई' जाती है
उसी तरह अंग्रेजी बोली नही जाती 'पी' जाती है