#कोरोना में हम सभी लोग,
दो भागों में बँट गए है 🙄 🤔
एक वो जो बहुत अधिक सावधानी रख रहे हैं
और दूसरे वो जो बिंदास घूम रहे हैं!
और मजे की बात यह है कि...
.
.
.
.
.
दोनों ही एक दूसरे को बेवकूफ समझ रहे हैं 😂
#लॉकडाउन के दौरान
रसोई में काम किया तो पता चला कि...
ये पकौड़े, ब्रेड पकौड़े, कचौरी, पूरी, समोसे
एकदम "हल्के" भोजन हैं।
कढ़ाई में डालते ही ऊपर तैरने लगते हैं!
🤔
इतने सालों से ये डॉक्टर हमें बेवकूफ बनाते रहे
कि तली हुई चीजें मत खाओ, भारी होती हैं! 😂😂😂
एक रिपोर्ट के अनुसार #दिल्ली की लगभग 25% जनसंख्या,
कोरोना संक्रमित होने के बाद
बिना किसी दवा के ठीक भी हो गयी है।
कारण ये है कि इनका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत है।
मतलब कि जो लोग दिल्ली का जानलेवा प्रदूषण को झेल गए, #कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता 😂